सीबीआई निदेशक के खिलाफ सीवीसी जांच पर टिप्पणी से राहुल का इंकार

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के खिलाफ आरोपों की सीवीसी जांच का आदेश दिए जाने पर टिप्पणी करने से शुक्रवार को इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह एक प्रक्रिया है। राहुल ने लोधी रोड पुलिस थाने के बाहर संवाददाताओं से कहा, “यह सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय है, यह प्रक्रिया चल रही है। मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता।”

राहुल को यहां सीबीआई मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन की अगुवाई करने पर कुछ देर के लिए हिरासत में ले लिया गया था।


राहुल ने कहा, “लेकिन मैं कहूंगा कि प्रधानमंत्री ने डर व घबराहट के कारण सीबीआई के निदेशक के खिलाफ कार्रवाई की है, क्योंकि उन्होंने अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रुपये की मदद दी है।”

इससे पहले सर्वोच्च न्यायालय ने अपने एक पूर्व न्यायाधीश, न्यायमूर्ति ए.के.पटनायक को सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के खिलाफ आरोपों की केंद्रीय सर्तकता आयोग (सीवीसी) द्वारा जांच की निगरानी के लिए नियुक्त किया। अदालत ने सीवीसी को जांच दो हफ्ते में पूरी करने का आदेश दिया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)