सीबीडीटी प्रमुख पी.सी. मोदी को मिला एक साल का सेवा विस्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)| केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष पी. सी. मोदी को एक साल का सेवा विस्तार प्रदान किया गया है।

 वह 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे थे, लेकिन अब एक साल तक वह इस पद पर बने रहेंगे। इस संबंध में गुरुवार को जारी एक आदेश के अनुसार, नियुक्ति मामले की मंत्रिडलीय समिति (एसीसी) ने मोदी के बतौर सीबीडीटी प्रमुख दोबारा नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वह एक सितंबर 2019 से लेकर अगले एक साल तक इस पद पर बने रहेंगे।


भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 1984 बैच के अधिकारी मोदी ने फरवरी में सुशील चंद्र के बाद इस शीर्ष पद का कार्यभार संभाला था। सुशील चंद्र को पिछले लोकसभा चुनाव से पूर्व तीन साल का सेवा विस्तार प्रदान करने के बाद चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)