सीएम केजरीवाल की रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ मुहिम, लोगों के बीच पहुंचे राघव चड्डा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार की प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में अनूठी पहल ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ कैंपेन को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा लोगों के बीच पहुंचे। सोमवार को राघव चड्ढा राजेन्द्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास चौधरी ब्रम्ह प्रकाश चौक पर गाड़ी वालों से रेड लाइट पर गाड़ी बंद करके दिल्ली की हवा को साफ रखने में मदद करने की अपील करते नजर आए। ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ कैंपेन दिल्ली सरकार की प्रदूषण के खिलाफ मुहिम ‘युद्ध.. प्रदूषण के विरुद्ध’ मुहिम का ही हिस्सा है।

राघव चड्ढा ने कहा कि, “प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में हमारे पड़ोसी राज्यों की उदासीनता तो अब जगजाहिर है। कोई राज्य पराली जला रहा है जो कि प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण है, तो कोई राज्य डीजल जेनसेट को बैन करने से मना कर रहा है, जबकि ये जेनसेट प्रदूषण में 18 फीसदी तक का बड़ा हिस्सा हैं और कुछ राज्य ईंट के भट्ठे चलाकर प्रदूषण फैला रहे हैं। ये साबित हो चुका है कि ये राज्य अपने नागरिकों को सांस संबंधी स्वास्थ्य की फिक्र नहीं करते हैं।”


राघव चड्ढा ने इस बात को लेकर खुशी जाहिर की कि राहगीर हमारी इस मुहिम ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ का पूरा समर्थन कर रहे हैं और शुरूआत में ही दिल्ली की हवा को बेहतर बनाने के लिए योगदान दे रहे हैं।

राघव चड्ढा ने कहा कि, “ये एक छोटी सी शुरुआत है, जैसे दिल्ली के लोगों ने आज हमें इस व्यस्त सड़क की रेड लाइट पर गाड़ी बंद करके अपना समर्थन दिया है, वैसे ही वो पूरी दिल्ली में हमें समर्थन देंगे और ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ मुहिम को सफल बनाएंगे।

दिल्ली में लगभग 1 करोड़ रजिस्टर्ड गाड़ियां हैं और एक्सपर्ट्स के मुताबिक ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ मुहिम से पीएम 10 में 1.5 टन और पीएम 2.5 में 0.4 टन की कमी लाई जा सकती है। आमतौर पर गाड़ियां 15-20 मिनट तक रेड लाइट पर खड़ी रहती हैं, तो अगर इस समय में गाड़ी का इंजन बंद किया जाए तो आसपास कम प्रदूषण फैलने की संभावना रहेगी।


–आईएएनएस

एमएसके/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)