सीजीएफ के फैसले से आईसीसी, ईसीबी खुश

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन/दुबई, 21 जून (आईएएनएस)| आईसीसी और ईसीबी ने साल 2022 में बमिर्ंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट को शामिल करने के फैसले का स्वागत किया है।

राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) ने गुरुवार को यह फैसला लिया और महिला क्रिकेट के अलावा बीच वॉलीबॉल और पैरा टेबल टेनिस को बमिर्ंघम खेलों में शामिल करने की सिफारिश की।


मेजबान शहर ने दो खेलों को बाहर करते हुए तीन नए खेलों को शामिल करने की सिफारिश की थी, जिसे सर्वसम्मति से मान लिया गया।

इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि सीजीएफ में शामिल 71 देशों में से 51 की संतुती मिलने के बाद की जाएगी।

क्रिकेट को 1998 में क्वालालामपुर में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार शामिल किया गया था।


आईसीसी और ईसीबी ने बयान जारी करके सीजीएफ के इस फैसले का स्वागत किया है। आईसीसी ने कहा है की सीजीएफ के इस पहल से दुनिया भर में महिलाओं को सशक्त बनाने के अभियान को मजबूती मिलेगी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)