सिक्किम के सांसद ने प्रधानमंत्री को लंबित मांगें सौंपी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)| लोकसभा में सिक्किम के एकमात्र सदस्य पी.डी. राय ने यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य की कई लंबित मांगें सौंपी। राय के कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, यहां गुरुवार को हुई बैठक में उन्होंने सिक्किम विधानसभा की सीट को 32 से 40 सीट तक विस्तार करने और लिंबू और तमांग अनुसूचित जनजाति के लिए पांच सीट आरक्षित करने की लंबित मांग रखी।

बयान के अनुसार, “उन्होंने इसके लिए संसद के इस सत्र में एक विधेयक पेश करने की मांग की।”


बयान के अनुसार, “उन्होंने आग्रह किया कि अगर संसद के इस सत्र के दौरान यह संभव नहीं होता है तो इसके लिए एक अध्यादेश लाया जाना चाहिए।”

राय ने इसके अलावा संविधान के 371 एफ प्रावधानों के तहत सिक्किम के 11 समुदायों को जनजातीय दर्जा देने का मुद्दा उठाया।

बैठक के दौरान, उन्होंने सत्तारूढ़ सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को समर्थन देने की प्रतिबद्धता दोहराई।


बयान के अनुसार, मोदी ने आश्वासन दिया कि मामले को गंभीरता से देखा जाएगा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)