सिनेमा की दुनिया में प्रतिभा है तो मंजिल दूर नहीं : राजकुमार

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना/मुंबई, 6 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे वरिष्ठ कास्टिंग डायरेक्टरों में शुमार राजकुमार प्रसाद का कहना है कि अगर आप मे प्रतिभा है, तो मंजिल दूर नहीं। बस आगे बढ़ने के लिए लगन और समर्पण की जरूरत होती है।

बिहार के नालंदा जिले के तेतरवां गांव के रहने वाले राजकुमार ने मुंबई में जाकर अपनी मेहनत के जरिए काफी कम समय में अपनी पहचान बनाई है। कुंडली भाग्य (धीरज धूपर), गुड्डन (कनिका मान), बहु बेगम (डायना खान), तेरा क्या होगा आलिया (हर्षद अरोड़ा) जैसे लोकप्रिय धारवाहिक के लिए किए कास्टिंग से राजकुमार प्रसाद ने ये साबित कर दिया कि प्रतिभा और लगन को कोई भी नजरअंदाज नहीं कर सकता है।


प्रसाद उस समय से कास्टिंग डायरेक्टर हैं, जब टेलीवीजन में ये कंसेप्ट भी नहीं था।

कहा जाता है कि आज फिल्म हो या धारावाहिक जितनी अहम भूमिका निर्माता, निर्देशक की होती है, उतना ही महत्वपूर्ण कास्टिंग डायरेक्शन भी होता है।

बिहार आए राजकुमार ने बताया कि पहली बार वे 1997 में मुंबई गए, जहां उनको अनुमान से ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ा। वर्ष 2003 में राजकुमार यूटीवी और सिद्धांत सिने विजन से जुड़कर काम शुरू किया, इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।


उन्होंने कहा, अगर आप में प्रतिभा है, तो कोई ताकत आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। इसी हौसले ने मुझे भी बिहार के एक साधारण से गांव से निकाल कर आज मुंबई तक पहुंचा दिया है। आज बतौर कास्टिंग डायरेक्टर मेरी प्राथमिकता होती है किरदार के साथ इंसाफ करना।

–आईएएनएस

एमएनपी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)