सिंगापुर एयरलाइंस की एयरबस ए-350 जल्द ही बेंगलुरू से उड़ान भरेगी

  • Follow Newsd Hindi On  

बेगलुरू, 18 फरवरी (आईएएनएस)| अग्रणी विमान सेवा प्रदाता सिंगापुर एयरलाइंस ने सोमवार को कहा कि वह 18 मई से बेंगलुरू और सिंगापुर के बीच सप्ताह में तीन बार एयरबस ए-350 की उड़ान सेवा प्रदान करेगी। फ्रांस की बड़ी विमान विनिर्माता कंपनी एयरबस इंडस्ट्री के 325 सीटों वाले ए-350-900 विमान में दो इंजन हैं और यह मध्यम व औसत दूरी की सेवा प्रदान करता है।
 

सिंगापुर एयरलाइंस के भारत में महाप्रबंधक डेविड लिम ने एक बयान में यहां कहा, “विमान अधिक ऊंची छत और बड़ी खिड़कियां हैं और इसका आकार अपेक्षाकृत चौड़ा है। ज्यादा जगह के साथ विमान आरामदेह है।”


विमान की कुल सीटों में 40 बिजनेस क्लास जबकि 263 इकोनोमी क्लास की सीटें हैं।

लिम ने कहा, “सरकार द्वारा संचालित एयरलाइंस ने इस तरह के 67 के ऑडर दिए हैं जिनमें 29 इसके मध्यम व लंबी दूरी के रूटों की उड़ान सेवा में शामिल हैं।”

बयान के अनुसार, सिंगापुर एयरलाइंस दुनियाभर में 32 देशों के 63 गंतव्यों के लिए विमान सेवा प्रदान करती है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)