सिंगापुर में कोरोना के 14 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

सिंगापुर, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। सिंगापुर में शनिवार को कोरोनावायरस जांच में 14 नए लोग पॉजिटिव पाए गए, जिससे देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 57,965 हो गई है। इसकी जानकारी देश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, नए 14 मामलों में से 3 मामले स्थानय हैं, जबकि 11 मामले हाल ही में बाहर से लौटे व्यक्तियों के पाए गए हैं।


इस दौरान कोरोनावायरस से यहां विभिन्न-विभिन्न अस्पतालों से 3 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है, जिससे यहां ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 57,817 हो गई है।

सिंगापुर में कोरोनावायरस से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से 15 मरीजों के किसी अन्य कारणों के चलते मौत हो गई है।

–आईएएनएस


एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)