सिंगापुर ने भी रोका बोइंग 737 मैक्स की उड़ानों का संचालन

  • Follow Newsd Hindi On  

सिंगापुर, 12 मार्च (आईएएनएस)| इथियोपिया एयरलाइन्स के एक विमान के उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चीन, इंडोनेशिया, इथियोपिया के बाद अब सिंगापुर के विमानन नियामक ने भी मंगलवार को बोइंग 737 मैक्स 8 के संचालन को अस्थाई रूप से रोक दिया है। विमान हादसे में 157 लोगों की मौत हो गई थी।

इथियोपिया एयरलाइन्स का विमान रविवार को अदिस अबाबा से नैरोबी के लिए उड़ान भरते ही एक खेत में गिर गया था।


विमानन नियामक ने एक बयान में कहा, “बोइंग 737 मैक्स विमानों की पिछले छह महीनों में दो दुर्घटनाएं होने के कारण सिंगापुर नागरिक विमानन प्राधिकरण (सीएएएस) सिंगापुर से जाने और आने वाले बोइंग 737 मैक्स विमान के सभी वेरिएंट्स के संचालन को अस्थाई रूप से बंद कर रहा है।”

बयान के अनुसार, स्थगन मंगलवार को दोपहर दो बजे से प्रभावी होगा।

रविवार को हुई दुर्घटना बोइंग 737 मैक्स 8 मॉडल की पिछले छह महीनों में दूसरी दुर्घटना है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)