सिंघु में किसानों के साथ स्थानीय लोगों की झड़प, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली-हरियाणा सिंघु सीमा पर आंदोलनकारी किसानों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प के बाद आंसू गैस के गोले छोड़े और हल्का लाठीचार्ज किया। स्थानीय लोग क्षेत्र को प्रदर्शनकारियों से खाली करवाना चाहते हैं।

सैकड़ों स्थानीय लोग किसानों के प्रदर्शन स्थल पर पहुंच गए और प्रदर्शकारियों से जगह को खाली करने के लिए कहने लगे, जो करीब दो महीनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।


स्थानीय लोगों का कहना है कि किसानों के प्रदर्शन की वजह से उन्हें परेशानी हो रही है।

तीखी बहस के बाद, स्थानीय लोगों ने किसानों के तंबू पर हमला करना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों समूहों के बीच पथराव हुआ।

दिल्ली पुलिस और सिंघू सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियोंको प्रदर्शन स्थल पर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े।


भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का भी सहारा लिया।

पंजाब, हरियाणा के हजारों किसान सिंघु सीमा पर पिछले साल 26 नवंबर से तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)