सिन्हुआ की पहली महिला एआई न्यूज एंकर करेंगी सीधा प्रसारण

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 4 मार्च (आईएएनएस)| चीन की समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी पहली महिला आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) समाचार प्रस्तोता को काम पर रखा है। इससे मानव पत्रकारों को आगामी कुछ सालों में खुद के रोजगार पर खतरा नजर आने लगा है। गुलाबी ड्रेस पहने और छोटे बालों वाली एआई रोबोट शिन शियाओमेंग ने रविवार को चीन के साल की सबसे बड़ी राजनीतिक बैठक ‘टू सेशंन’ के शुरू होने पर एक मिनट के वीडियो में होस्टिंग कर अपना पदार्पण किया।

‘टू सेशंस’ कार्यक्रम ‘चाइनीज पीपुल्स पोलीटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस’ (सीपीपीसीसी) और ‘नेशनल पीपुल्स कांग्रेस’ (एनपीसी) के बीच लगातार बैठकों का प्रसारण करता है।


सिन्हुआ ने चीनी सर्च इंजन कंपनी ‘सोगू’ के साथ सहयोग कर शिन शियाओमेंग को जीवन दिया है।

शियाओमेंग ने समाचार एजेंसी में पहले ही काम कर रहे दो पुरुष एआई एंकरों के साथ जुड़ गई हैं।

पिछले साल नवंबर में, एआई समाचार प्रस्तोता क्यू हाओ को चीन में आयोजित वर्ल्ड इंटरनेट कॉन्फ्रेंस में पेश किया गया था।


क्यू हाओ पहले 3,400 रिपोर्ट्स पेश कर चुका है और स्क्रीन पर 10,000 मिनट बिता चुका है। 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)