सीपीएम को केवल कैडर के कल्याण में रुचि, भाजपा को सभी के विकास में : योगी

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 21 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को केरल में पिनराई विजयन के अगुवाई वाली सरकार पर उनके कथित जन-विरोधी शासन के लिए निशाना साधा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कासरगोड जिले में भाजपा की केरल इकाई की राज्यव्यापी यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए पहुंचे, जिसका नेतृत्व आगामी विधानसभा चुनावों में उनके प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने किया।


यात्रा को हरी झंडी दिखाने से ठीक पहले, हिंदी में बोलते हुए, योगी ने सत्तारूढ़ वाम सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि यह केवल अपने कैडरों के कल्याण में रुचि रखते हैं, जबकि भाजपा सभी के विकास के लिए काम कर रही है।

आदित्यनाथ ने कहा, बस त्रिपुरा को देखें, जहां सीपीएम ने 25 साल तक शासन किया और वहां सबकुछ सीपीएम ने अपने कब्जे में रखा।

–आईएएनएस


एवाईवी/आरएचए

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)