सिरिसेना 7 नवंबर को बुला सकते हैं संसद सत्र : स्पीकर

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलंबो, 2 नवंबर (आईएएनएस)| श्रीलंका की संसद के स्पीकर कारु जयसूर्या ने शुक्रवार को सांसदों को बताया कि राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना सात नवंबर को संसद का सत्र बुलाने वाले हैं। समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ की रिपोर्ट के अनुसार, जयसूर्या ने विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों की एक बैठक में कहा कि सिरिसेना ने टेलीफोन पर उनको बताया कि सात नवंबर को संसद का सत्र बुलाया जाएगा और शुक्रवार या शनिवार को राजपत्र अधिसूचना जारी की जाएगी।

पिछले सप्ताह सिरिसेना ने संसद को 16 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया था।


प्रधानमंत्री पद से हटाए गए रानिल विक्रमसिंघे समेत सांसदों ने तत्काल संसद सत्र बुलाने की मांग की थी, ताकि यह बात साबित हो कि किस पार्टी के पास बहुमत है।

नवनियुक्त प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने इससे पहले कहा कि सिरिसेना ने उनको बताया कि मौजूदा राजनीतिक संकट का समाधान करने के लिए संसद का सत्र पांच नवंबर को बुलाया जाएगा।

राष्ट्रपति द्वारा विक्रमसिंघे को हटाने के बाद पिछले शुक्रवार को राजपक्षे को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था।


सरकारी अधिकारियों के अनुसार, सिरिसेना ने पांच नवंबर को संसद का सत्र बुलाने की बात गुरुवार को एक विदेशी राजदूत से भी कहा था।

हालांकि यूनाइटेड पीपल्स फ्रीडम अलायंस (यूपीएफए) के महासचिव सुशील प्रेमजयंत ने पत्रकारों को बताया कि राष्ट्रपति द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है और संसद का सत्र 16 नवंबर से पहले नहीं बुलाया जाएगा। सिरिसेना यूपीएफए के नेता हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)