सजोबा रैली-2019 की सह-प्रायोजक बनी योकोहामा इंडिया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)| देश की शीर्ष मोटरस्पोर्ट्स रैली में से एक प्रतिष्ठित सजोबा रैली-2019 ने टायर निर्माता कंपनी योकोहामा इंडिया को अपना सह-प्रायोजक नियुक्त किया है। फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब्स ऑफ इंडिया (एफएमएससीआइ) से मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित सजोबा रैली इस बार एक से तीन मार्च तक चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रों में शुरू हो रही है। रोमांच से भरपूर इस रैली में देशभर के 100 प्रतिभागी ड्राइवर अलग-अलग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।

इस करार के तहत योकोहामा इंडिया अब प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं और अधिकारियों को एडवान रैली टायर मुहैया कराएगा।


वर्ष 1981 में बेसिक स्कूटर रैली अब देश की प्रमुख रैली बन गई है, जिसमें 100 से अधिक प्रतिभागी भाग लेते हैं और इनमें से कई शीर्ष रैली ड्राइवर है।

योकोहामा इंडिया के मुख्य (बिक्री एवं वाणिज्य) संजय चटर्जी ने कहा, “उन ऐतिहासिक रैलियों में से एक के साथ जुड़ना बहुत खुशी की बात है, जहां शीर्ष रैली चालक सबसे कठिन इलाके में अपने कौशल का प्रदर्शन करते हैं। इस तरह परिस्थितियों में खुद को संभालने के लिए हमारे एडवान टायर्स पूरी तरह से उपयुक्त हैं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)