सलमा हायेक से जब बहरी बनने को कहा गया था

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री सलमा हायेक का कहना है कि उन्हें अपने करियर में निर्देशकों द्वारा कभी बहरी बनने तो कभी तेज बोलने के लिए कहा गया है।

फिमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, ‘टोटल फिल्म मैगजीन’ को दिए एक साक्षात्कार में ‘लाइक अ बोस’ की अभिनेत्री ने खुलासा किया कि कैसे वह मैक्सिको में रहते हुए अपने पोलिश शिक्षक और निर्देशकों के साथ शुरुआती बातचीत से प्रेरित थी।


उन्होंने कहा, “मैक्सिको में मेरे पास अभिनय के एक पोलिश शिक्षक थे, और उन्होंने मुझे अभिनय से हटकर बहुत सी चीजें सिखाईं। आप कभी क्लास मिस नहीं कर सकते थे। एक बार, कक्षा में एक व्यक्ति नहीं आया और तीन दिनों के बाद डॉक्टर से एक कागज लेकर दिखाया। वह उनके पास गया और बोला, ‘क्या यह आपका मृत्यु प्रमाण पत्र है?’ उसने ‘ना’ कहा। और शिक्षक ने कहा, ‘तुम बाहर निकल सकते हो और कभी वापस नहीं आना।’

अभिनेत्री ने आगे कहा, “अगर आप थिएटर कर रहे हैं, तो क्या आप दर्शकों के पास जाएंगे और कहेंगे कि आप बीमार थे? आप इतने बीमार नहीं थे। अगर आप अस्पताल में होते, तो मैं समझ जाता। लेकिन दो दिन बिस्तर पर बिताने के बाद .. मेरी कक्षा में इस कागज को नहीं दिखाओ। यह कोई मजाक नहीं है। ”

उन्होंने एक घटना के बारे में बताया जब उन्हें बहरी बनने के लिए कहा गया था।


उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से मुझे इतने मौके नहीं मिले, जिससे कि मैं सीखी हुई चीजों को प्रदर्शित कर पाती। मैंने अपने निर्देशकों द्वारा बहरा बनने और तेज बोलने के लिए काफी सुना है।”

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)