स्मिथ ने बॉल-टेंपरिंग का दोष अपने ऊपर ले लिया : फ्लिंटॉफ

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ को लगता है कि आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ ने 2018 में हुए बॉल टेम्पिरिंग प्रकरण का पूरा दोष अपने ऊपर ले लिया था।

केपटाउन में हुए इस बॉल टेम्पिरिंग प्रकरण के बाद स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगा था। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट को नौ महीनों के लिए प्रतिबंधित किया गया था।


फ्लिंटॉफ ने टॉकस्पोर्ट से कहा, “मैं इस बात पर विश्वास नहीं कर सकता कि इसमें पूरी टीम शामिल नहीं थी। एक गेंदबाज के तौर पर कोई मुझे ऐसी गेंद देता जिससे छेड़छाड़ होती है तो मुझे पता चलेगा। स्मिथ ने एक काम किया, उन्होंने पूरी टीम का दोष अपने ऊपर ले लिया।”

उन्होंने कहा, “बॉल टेम्परिंग जैसी चीज काफी लंबे समय से चल रही है और मुझे लगता है कि एक हद तक आप इसे ले जाते हो। हम पर आरोप थे कि हमने गेंद पर कुछ मीठा लगाया है। लोग गेंद पर सनक्रीम लगाते हैं और जो वो कर सकते हैं करते हैं।”

उन्होंने कहा, “सैंडपेपर गलत था लेकिन यह मान लेना कि इसमें टीम का हर खिलाड़ी शामिल नहीं था यह वेबकूफी होगी।”


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)