स्मृति ने अमेठी में रेल कार्यो के संबंध में डीआएएम से मुलाकात की

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 7 सितंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार उत्तर रेलवे के डीआरएम कार्यालय में डीआरएम संजय त्रिपाठी से मुलकात की, और अमेठी में रेलवे से जुड़े कार्यो का पहला चरण अक्टूबर तक पूरा करने के लिए कहा। स्मृति ने डीआरएम से कहा, “जो प्रधानमंत्री व रेलमंत्री के सहयोग से रेलवे के कार्य हो रहे हैं, उन कार्यो से मैं अमेठी की जनता को अवगत कराना चाहती हूं। इसलिए हर माह की रिपोर्ट चाहिए, ताकि हर माह क्या-क्या काम होंगे और उनसे अमेठी के लोग कितने लाभान्वित होंगे।”

डीआरएम ने बताया कि अमेठी में 550 करोड़ रुपये की परियोजना का काम किया जा रहा है। उनके मुताबिक, वर्ष 2016 में अमेठी में होने वाले कार्यो का टेंडर हो चुका है।


उन्होंने बताया, “45 किलोवाट सोलर प्लांट, फ्री वाई फाई, आटो एनांउसमेंट, जीपीएस क्लाक, प्लेटफार्म दो पर 28 वाटर टैप, प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाना, प्लेटफार्म एक पर 1120 वर्ग मीटर शेल्टर व प्लेटफार्म दो पर 320 वर्ग मीटर शेल्टर, प्लेटफार्म एक पर 100 यात्रियों की बैठने की उचित व्यवस्था, शौचालय की उचित व्यवस्था, एफओबी और रैम्प मार्च 2020 तक प्रस्तावित हैं। वहीं पचास लाख रुपये से कोटा का काम किया जाएगा।”

डीआरएम से मुलाकात बाद स्मृति ईरानी ने पत्रकारों को बताया कि अक्टूबर में रेलमंत्री के साथ अमेठी में कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा।

उन्होंने अमेठी से रायबरेली तक रेल पटरी के दोहरीकरण के काम को जल्द पूरा कराने की मांग की। साथ ही स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा देने के लिए कहा।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)