स्मृति ने राहुल को किसानों से किए वादे की याद दिलाई

  • Follow Newsd Hindi On  

जयपुर, 8 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को साल 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले एक भाषण के दौरान राजस्थान के किसानों से किए गए कर्जमाफी के वादे की याद दिलाई।

राहुल इस हफ्ते दो दिनी दौरे पर राजस्थान जाने वाले हैं।


स्मृति ने राजस्थान की राजधानी में मीडिया से कहा, राहुल गांधी ने एक से दस तक गिना था और खुला वादा किया था कि अगर कांग्रेस राजस्थान में अपनी सरकार बनाती है तो 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। किसानों को आज भी उन दिनों का इंतजार है, जब उनका कर्ज माफ किया जाएगा।

राजस्थान के लिए कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन ने ट्वीट किया, राहुल गांधी 12 और 13 फरवरी को राजस्थान में किसानों के हित के लिए संघर्ष करेंगे, उनकी आवाज बुलंद करेंगे और तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए केंद्र के खिलाफ उनके संघर्ष में उनकी मदद करेंगे।

वहीं, ईरानी ने कहा कि केंद्रीय बजट में कोविड-19 महामारी के बीच देशभर के नागरिकों को केंद्र सरकार की सहायता मिली।


उन्होंने आगे कहा कि केंद्र ईंधन की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सभी प्रयास कर रहा है।

ईरानी ने ईंधन पर राज्य के आबकारी स्तर के संदर्भ में कहा, यह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निर्भर करता है कि वे राज्य की जनता की मदद करते हैं या बोझ बढ़ाते हैं।

–आईएएनएस

एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)