सन फार्मा के शेयरों में स्पष्टीकरण के बाद 5 फीसदी तेजी

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)| ड्रग दिग्गज सन फार्मा के शेयरों में कंपनी द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर स्पष्टीकरण जारी करने के बाद मंगलवार सुबह के कारोबारी सत्र में पांच फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।

 सुबह 10.48 बजे कंपनी के शेयरों में 20.70 रुपये 5.20 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 419.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि सोमवार को यह 398.35 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ था।


कंपनी ने नियामकीय फाइलिंग में कहा कि भारत की डोमेस्टिक फार्मुलेशन से संबंधित उसके कारोबार को वर्तमान वितरक आदित्य मेडीसेल्स से लेकर सन फार्मा की पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी को हस्तांतरित की जाएगी।

बयान में कहा गया है, “यह बदलाव वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही से प्रभावी होगा, जो सभी तरह की नियामकीय मंजूरियों के अधीन है।”

कंपनी ने कहा कि यह सौदा वित्त वर्ष 2018-19 में पूरा हो जाने की उम्मीद है।


कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि “न तो कोई कर्ज और न ही कोई गारंटी सुरक्षा रियल्टी को दी गई है।”

बयान में कहा, “कंपनी स्पष्टतया रूप से यह कहती है कि उसका सुरक्षा रियल्टी के साथ कोई लेन-देन नहीं है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)