स्नैपचैट ने फिल्टर्स, कंटेट, अधिग्रहण के लिए 1 अरब डॉलर जुटाए

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 7 अगस्त (आईएएनएस)| फोटो मैसेजिंग एप स्नैपचैट ने अल्पकालिक कर्ज के माध्यम से एक अरब डॉलर की रकम जुटाने का फैसला किया है, ताकि अपने एप को और अधिक ऑगमेंटेट रियलिटी (एआर) और मीडिया कंटेट से लैस कर सके। वेराइटी की मंगलवार की रिपोर्ट में कहा गया कि इस नकदी का प्रयोग कंपनी अन्य कंपनियों के अधिग्रहण में भी करेगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि योजना के मुताबिक, स्नैपचैट कंवर्टिबल सीनीयिर नोट्स के माध्यम से यह रकम जुटाएगी, जो साल 2026 में परिपक्व होगी। इस समय कंपनी निवेशकों को नकदी, शेयर या दोनों में भुगतान का विकल्प दे रही है।


स्नैपचैट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इवन स्पीगल का मानना है कि फिलहाल ब्याज दरें काफी निचले स्तर पर हैं और कंपनी के लिए इस सौदे को पूरा करने का सुनहला मौका है। उनका कहना है कि कनवर्टिबल नोट्स की निवेशकों में काफी अधिक मांग है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी को उम्मीद है कि इस हफ्ते के अंत में वह फंडरेजिंग का काम पूरा कर लेगी।

साल 2019 की दूसरी तिमाही में कंपनी के राजस्व में 50 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जिसके बाद कंपनी ने यह घोषणा की है।


दूसरी तिमाही में, स्नैपचैट ने राजस्व में 48 फीसदी वृद्धि की घोषणा की, जो 38.8 करोड़ रुपये रही, जबकि कुल 25.5 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 35.3 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)