संजय वात्स्यायन ने पूर्वी बेड़े के कमांडर का पदभार संभाला

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 11 फरवरी (आईएएनएस)| रियर एडमिरल संजय वात्स्यायन ने देश के पूर्वी बेड़े की कमांड संभाल लिया। यह बेड़ा देश के समुद्री हित की रक्षा के लिए इंडो-पेसिफिक क्षेत्र में तैनात किया गया है। उन्होंने 10 फरवरी (सोमवार), 2020 को विशाखापत्तनम में कार्यभार संभाला।

पूर्वी बेड़े में भारतीय नौसेना के अग्रिम पंक्ति में युद्धपोत शामिल है, जो इंडो-पेसिफिक क्षेत्र में तैनात हैं।


रियर एडमिरल संजय वात्स्यायन प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन, नेवल वॉर कॉलेज, मुंबई और नेशनल डिफेंस कॉलेज नई दिल्ली के पूर्व छात्र हैं।

एडमिरल को समुद्र व तटीय क्षेत्र का व्यापक अनुभव है। वह गनरी व मिसाइल सिस्टम के जानकार है।

उन्होंने मिसाइल वेसल विभूति व नाशक को कमांड दिया है। वह स्वदेश निर्मित सहयाद्रि के कमीशनिंग कमांडिंग ऑफिसर रहे हैं।


रियर एडमिरल वात्स्यायन ने रक्षा मुख्यालय (नौसेना) के एकीकृत मुख्यालय में कार्मिक नीति और नौसेना की योजनाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)