संपत्ति विवाद में माता-पिता की हत्या के आरोपी बेटे धरे गए

  • Follow Newsd Hindi On  

बदायूं (उप्र), 22 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में दो व्यक्तियों को संपत्ति विवाद को लेकर अपने माता-पिता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

बेटों ने न केवल अपने माता-पिता की हत्या की थी, बल्कि इसे एक दुर्घटना के रूप में दिखाने के लिए उनके शवों को जलाने की भी कोशिश की थी।


गौरतलब है कि 61 वर्षीय राजेन्द्र और उनकी पत्नी राजवती (57) जो अपने बदायूं स्थित घर पर रहते थे, के शव 15 दिसंबर को उनके कमरे में बुरी तरह से जले पाए गए थे। यह घटना संजरपुर गुलाल गांव की है।

उनके चार बेटे थे लेकिन उनमें से कोई भी बुजुर्ग दंपति के साथ नहीं रहता था।

बुजुर्ग दंपति के दो बेटे दिल्ली में काम करते हैं, जबकि दो अन्य बदायूं में रहते हैं। परिवार के पास गांव में एक घर और लगभग 10 एकड़ खेत था।


शुरू में, जांच के दौरान, दोनों बेटों ने दावा किया था कि एक कंबल में आग लग गई थी और उनके माता-पिता जिंदा जल गए थे।

हालांकि, शव परीक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि दंपति की गला घोंटने से मौत हो गई थी और उनके शवों को बाद में आग लगा दी गई थी।

एसएसपी संकल्प शर्मा ने कहा, शव परीक्षण के बाद, हमने एक निगरानी टीम तैनात की और संदिग्धों से पूछताछ शुरू की। हमें पता चला कि दोनों बेटों विक्रम और सुमित का अपने पिता के साथ झगड़ा हुआ था क्योंकि पिता ने अपनी संपत्ति बेचने और उन्हें हिस्सा देने से मना कर दिया था।

उन्होंने कहा कि विक्रम और सुमित से पूछताछ की गई और बाद में उन्होंने अपराध कबूल कर लिया। दोनों को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

आरोपियों पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत गायब करने) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)