संत रविदास जयंती पर प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 9 फरवरी (आईएएनएस)| संत रविदास की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “महान संत रविदास जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए उन्होंने सौहाद्र्र और भाईचारे पर जोर दिया, जो आज भी प्रासंगिक है। न्याय, समानता और सेवा पर आधारित उनकी सीख प्रत्येक युग में लोगों को प्रेरित करती रहेगी।”

रविदास जी के विचारों को याद करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोख गहलोत ने ट्वीट किया, “समानता और सामाजिक न्याय की शिक्षा देने वाले संत रविदास जी की जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। हमें समाज में उनके सिद्धांतों और मूल्यों का अनुकरण करने की जरूरत है।”


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर कहा, “अपने विचारों से पूरी दुनिया को सामाजिक एकता और सौहार्द्र का संदेश देने वाले महान संत, दार्शनिक, कवि और समाज सुधारक रविदास जी की जयंती पर श्रद्धांजलि। विभिन्न सामाजिक बुराइयों को खत्म करने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उनके संदेश हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।”

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, “देश में संत परंपरा के मार्गदर्शक रविदास जी की जयंती पर उन्हें मेरी श्रद्धांजलि। उन्होंने अपने गीतों और व्यवहार से समाज में सद्भाव और भक्ति का नया युग शुरू किया।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “महान संत, कवि व समाज-सुधारक संत रविदास जी को उनकी जयंती पर कोटिश: नमन। जाति-पंथ के भेद से दूर समरस समाज की स्थापना के लिए संत रविदास जी ने अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व से सम्पूर्ण समाज का विवेक जाग्रत किया। आपके विचार एवं आपका दर्शन सदा सर्वदा हमारा पथ-प्रदर्शन करेंगे।”


संत रविदास 14वीं सदी के महान संत थे और उत्तर भारत में भक्ति आंदोलन के संस्थापक भी थे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)