संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने की नाइजीरियाई स्कूल पर हमले की निंदा

  • Follow Newsd Hindi On  

संयुक्त राष्ट्र, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने नाइजीरिया के कसीना राज्य में एक माध्यमिक स्कूल पर हुए हमले और कम से कम 333 छात्रों के लापता होने की कथित रूप से निंदा की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक के हवाले से बताया कि महासचिव ने अपहृत बच्चों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई करने और उन्हें तत्काल उनके परिवारों के पास सुरक्षित वापस भेज जाने की बात कही है। गुटेरेस ने दोहराया कि स्कूलों और अन्य शैक्षणिक सुविधाओं पर हमले करना मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है।


बयान में उन्होंने नाइजीरियाई अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे इस कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के दायरे में लाएं। महासचिव ने आतंकवाद, हिंसक उग्रवाद और संगठित अपराध के खिलाफ लड़ाई में नाइजीरिया की सरकार और वहां के लोगों को संयुक्त राष्ट्र का समर्थन देने की भी बात कही।

बता दें कि 11 दिसंबर की रात को गवर्नमेंट साइंस सेकेंडरी स्कूल पर हमला हुआ था। राज्य के कांकरा इलाके में स्थित बोडिर्ंग स्कूल में 839 छात्र रहते हैं।

राज्य के राज्यपाल अमीनू मसारी ने रविवार को कहा, हमारे पास उपलब्ध रिकॉर्ड के आधार पर हम अभी भी अपहृत किए गए 333 छात्रों की जंगलों में तलाश कर रहे हैं। हम जंगल से बाहर आ रहे बच्चों की गिनती कर रहे हैं और उनके माता-पिता से बात कर रहे हैं।


उन्होंने आगे कहा, एक सरकार के रूप में छात्रों के अपहरण के लिए जिम्मेदार किसी भी समूह या व्यक्ति ने हमसे अभी तक संपर्क नहीं किया है। मसारी ने राज्य के सभी बोडिर्ंग माध्यमिक स्कूलों को तत्काल बंद करने का आदेश दिया है।

वहीं राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी ने हमले की कड़ी निंदा की है और सुरक्षा एजेंसियों को हमलावरों को पकड़ने का आदेश दिया है।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)