सोलारी को सीजन के अंत तक कोच भूमिका में चाहते हैं खिलाड़ी

  • Follow Newsd Hindi On  

मेड्रिड, 8 नवंबर (आईएएनएस)| रियल मेड्रिड के अंतरिम कोच सैंटियागो सोलारी का कहना है कि उनकी टीम प्लेजन के खिलाफ खेले गए मैच में जीत के बाद प्रशंसा की हकदार है। वहीं, रियल के कई खिलाड़ियों का कहना है कि सोलारी को इस सीजन के अंत तक टीम के कोच पद पर बने रहना चाहिए।

वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार रात चैम्पियंस लीग के ग्रुप-ई में खेले गए मैच में रियल ने प्लेजेन को 5-0 से मात दी थी।


ऐसे में 1950 के बाद रियल के मेड्रिड के पहले ऐसे कोच बन गए हैं, जिनके कोच बनने के बाद टीम ने पहले तीन मैचों में जीत हासिल की है।

जुलेन लोपेतेगुई के मार्गदर्शन में खेले गए पांच मैचों में टीम ने केवल एक अंक हासिल किया था और उनके मार्गदर्शन में टीम ने लगातार तीन मैच जीते हैं। ऐसे में टीम में इतना बड़ा बदलाव लाने के बारे में पूछे जाने पर कोच सोलारी ने कहा, “खिलाड़ियों ने उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने ही मैदान पर उतरकर यह मैच खेला है। हमने शुरुआत से ही गंभीर मैच खेला है, क्योंकि इस गंभीरता के बिना आप चैम्पियंस लीग का कोई भी मैच 5-0 के स्कोर पर नहीं जीत सकते।”

टीम के खिलाड़ी कासेमीरो ने कहा, “हम सोलारी को रियल टीम के कोच के रूप में ही देख रहे हैं। लोग टीम के नए कोच के बारे में बात कर सकते हैं, लेकिन हम एक मुख्य कोच के रूप में ही उन्हें सम्मान दे रहे हैं। अगर सब चीज सही रहीं, तो उन्हें स्थायी रूप से मुख्य कोच बनने का मौका क्यों नहीं दिया जा सकता।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)