सोमलिया में कोरोना के मामले बढ़े, सावर्जनिक समारोह पर रोक

  • Follow Newsd Hindi On  

मोगादिशू, 18 फरवरी (आईएएनएस)। सोमालिया सरकार ने देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों की वजह से सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही सरकार ने गैर-जरूरी कामों को घर से निपटाने के लिए कहा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्वास्थ्य, सूचना और सुरक्षा के मंत्रियों ने बताया कि संक्रमण की दर फरवरी में बढ़ने से नौ लोगों की मौत हो गई है। साथ ही मंगलवार को 100 नए मामले सामने आए थे।


स्वास्थ्य और मानव सेवा मंत्री फजिया अबिकर नूर ने कहा कि मार्टिनी अस्पताल में 48 घंटे से कम समय में 15 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य को सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जोकि दशार्ता है कि बीमारी का खतरा बढ़ गया है।

नूर ने कहा कि मरीजों से एकत्र किए गए नमूनों को विश्लेषण के लिए विदेश भेजा गया है, ताकि यह पुष्टि की जा सके कि नया कोविड -19 संस्करण सोमालिया में फैला है कि नहीं।

–आईएएनएस


आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)