सोनिया गांधी ने दी शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)| पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी ने शनिवार को पार्टी की दिवंगत नेता शीला दीक्षित को उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी।

 दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन शनिवार की शाम दिल का दौरा पड़ने से हो गया। उन्होंने यहां के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 81 साल उम्र की थीं।


सोनिया, शीला की बहन रमा दीक्षित से मिलकर अपना दुख जताया।

वहां श्रद्धांजलि देने पहुंचे अन्य नेताओं में कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज पाटिल, अहमद पटेल व जगदीश टाइटलर, लोकतांत्रिक जनता दल (लोजद) नेता शरद यादव और मार्क्‍सवाद कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सीताराम येचुरी व वृंदा करात शामिल हैं।

शीला दीक्षित के आवास से निकलने के बाद सिंधिया ने कहा, “वह समाज के कल्याण के लिए जीवनभर समर्पित रहीं। यहां तक की जीवन के इस पड़ाव में भी वह हमेशा जनता की आवाज बनी रहीं।”


दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शरद यादव ने कहा, “वह मां जैसे स्वभाव की थीं और कोई दावा नहीं कर सकता कि उन्होंने किसी के साथ अभद्रता की हो। मैंने उनके कार्यकाल में दिल्ली को बदलते देखा है।”

पूर्व मुख्यमंत्री का पार्थिव शरीर ‘शीला दीक्षित अमर रहें’ नारे के बीच शाम 5.30 बजे उनके आवास पर लाया गया। उसके बाद से वहां पार्टी व अन्य पार्टियों के नेताओं का तांता लगा रहा।

उनके आवास पर पहले पहुंचने वालों में जगदीश टाइटलर व वरिष्ठ भाजपा नेता विजय गोयल शामिल थे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)