सोनिया गांधी ने तिहाड़ में डी.के. शिवकुमार से मुलाकात की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार सुबह यहां तिहाड़ जेल में पार्टी नेता डी.के. शिवकुमार से मुलाकात की। सोनिया के साथ पार्टी के कर्नाटक इकाई के प्रभारी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल भी थे। शिवकुमार को धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तीन सितंबर को गिरफ्तार किया था। उनकी जमानत याचिका लंबित है और ईडी जांच कर रही है।

कर्नाटक में कांग्रेस के दिग्गज नेता शिवकुमार ने जनता दल -सेकुलर (जद-एस) और कांग्रेस के गठबंधन में सरकार बनाने में प्रमख भूमिका निभाई थी।


सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पिछले महीने भी तिहाड़ में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम से मुलाकात करने आए थे। चिदंबरम को मंगलवार को आईएनएक्स मीडिया मामले में जमानत मिल गई थी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)