सोनिया, राहुल की अनुपस्थिति में मनाया गया कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी की अनुपस्थिति में कांग्रेस ने अपना 136वां स्थापना दिवस मनाया। इस खास मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता ए.के. एंटनी ने पार्टी का झंडा फहराया।

पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर 24 अकबर रोड पर स्थित पार्टी के मुख्यालय पर मौजूद रहे।


इस दौरान मीडिया से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने किसानों के प्रदर्शन को राजनीतिक षडयंत्र करार देने के लिए सरकार की आलोचना की।

उन्होंने कहा, इसे एक राजनीतिक षडयंत्र या साजिश कहा जाना गलत है। मुझे लगता है कि किसानों के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह बिल्कुल ही अनुचित है। सरकार किसानों के प्रति जवाबदेह है और सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए और कानून वापस लेने चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिक किसानों के पुत्र हैं और सरकार को यह समझना चाहिए कि किसान देश के अन्नदाता हैं।


–आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)