सोनिया, राहुल ने उद्धव के शपथ ग्रहण समारोह से बनाई दूरी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस)| महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में गुरुवार को ‘महा विकास अघाड़ी’ गठबंध के प्रमुख उद्धव ठाकरे शपथ लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

लेकिन कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया और उनके बेटे राहुल गांधी ने मुंबई के शिवाजी पार्क में होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह से दूरी बना ली है। ठाकरे को भेजे एक पत्र में सोनिया ने कहा, “आदित्य ठाकरे (उद्धव ठाकरे के बेटे) कल (बुधवार को) मुझसे मिले और मुंबई में होने जा रहे आपके शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण दिया। मुझे खेद है कि मैं कार्यक्रम में नहीं आ पाऊंगी।”


सोनिया गांधी ने यह भी कहा कि शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस ऐसे असाधारण परिस्थितियों में एक साथ आए हैं, जब देश को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से अभूतपूर्व खतरों का सामना करना पड़ रहा है।

इससे पहले राहुल गांधी से यह पूछे जाने पर कि क्या वह शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे? उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “कुछ सस्पेंस बना रहना चाहिए।”

हालांकि, पार्टी सूत्रों का कहना है कि दोनों नेताओं महाराष्ट्र की नई सरकार को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)