सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद के खिलाफ मामला दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 27 नवंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बाद, अब राज्य सतर्कता विभाग ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में एफआईआर दर्ज की है।

मामला विजिलेंस के लखनऊ सेक्टर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।


सतर्कता विभाग ने पहले मामले की खुली जांच की थी, जिसमें प्रजापति की आय से छह गुना से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ था। उस समय सतर्कता विभाग ने राज्य सरकार को एक जांच रिपोर्ट भेजकर मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति मांगी थी।

सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद विभाग ने अनुपातहीन संपत्ति दर्ज करके मामलों की जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार, विभाग ने अनुपातहीन संपत्ति की खुली जांच की, जिसमें पता चला कि प्रजापति की आय लगभग 50 लाख रुपये थी, जबकि उनकी संपत्ति 3.5 करोड़ रुपये की पाई गई है।


–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)