सपा ने भाजपा सांसद श्यामाचरण को बांदा से बनाया उम्मीदवार

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ| लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रयाग से सांसद श्यामाचरण गुप्ता समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गए, और पार्टी ने शनिवार को उन्हें बांदा से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुनील साजन ने आईएएनएस से कहा कि उनकी पार्टी ने श्यामाचरण गुप्ता को बांदा से टिकट दिया है।

हालांकि गुप्ता ने भाजपा से इस्तीफा दिया, नहीं दिया, इसे लेकर सोशल मीडिया पर परस्पर विरोधी बातें आती रहीं।


इस बारे में जब गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने आईएएनएस से कहा, “मुझे सपा ने टिकट दिया है। जब कहीं से टिकट मिलता है तो कैसे मिलता है। बिना इस्तीफे के नहीं मिलता।”

श्यामाचरण इसके पहले 2004 में सपा के टिकट पर बांदा-चित्रकूट से सांसद रह चुके हैं। वह 2009 में फूलपुर लोकसभा सीट से भी सपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन बसपा प्रत्याशी से हार गए थे। वह 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर प्रयाग से चुनाव लड़े और उन्होंने जीत दर्ज काराई।

गुप्ता भाजपा सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। कुछ दिनों पहले इनके बेटे विदुप ने कहा था कि अगर भाजपा उनके पिता का टिकट काटती है तो वह बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)