सपा विधायक का मुसलमानों से भाजपा समर्थक दुकानदारों के बहिष्कार का आग्रह

  • Follow Newsd Hindi On  

 शामली, 22 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक नाहिद हसन ने क्षेत्र में रह रहे मुसलमानों से आग्रह किया है कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों की दुकानों का बहिष्कार करें।

  वायरल हो रहे एक वीडियो में में हसन कैराना और आस-पास के गांवों के अपने समुदाय के लोगों से भाजपा समर्थकों की दुकानों से खरीदारी नहीं करने का आग्रह करते दिखाई दे रहे हैं।


उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, “दस दिनों के लिए, एक महीने के लिए बजार से भाजपा के लोगों का बहिष्कार करें, चाहे आपको दूसरे गांव क्यों न जाना पड़े लेकिन अपने भाइयों के साथ खड़े रहें, कुछ तकलीफ उठा लें। उनके घर चलते हैं क्योंकि हम उनकी दुकानों से सामान खरीदते हैं और इस वजह से हम दुख झेल रहे हैं।”

कैराना सांप्रदायिक रूप से एक संवेदनशील क्षेत्र है। कुछ साल पहले यह जगह खबरों में थी क्योंकि ऐसी रिपोर्ट आई थीं कि मुस्लिमों के डर से हिंदू कैराना छोड़ रहे थे। माना जाता है कि कैराना में मुसलमानों की आबादी 60 फीसदी से ऊपर है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)