स्पेनिश लीग : इस्पानियोल ने बार्सिलोना को बराबरी पर रोका

  • Follow Newsd Hindi On  

बार्सिलोना, 5 जनवरी (आईएएनएस)| काटालान डर्बी में शनिवार को स्पेनिश लीग की सबसे मजबूत और सबसे कमजोर टीम के बीच मुकाबला था, जिसमें सबसे कमजोर टीम इस्पानियोल ने सबसे मजबूत टीम एफसी बार्सिलोना को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया। इस्पानियोल के 19 मैचों से 19 अंक हैं और वह अभी भी रेलीगेशन के खतरे से उबरने के लिए संघर्षरत है। इस्पानियोल को इस बात की खुशी होगी कि उसने अपने सिटी राइवल और सबसे मजबूत बार्सिलोना को अंक बांटने पर मजबूर किया।

इस मैच से हासिल एक अंक के साथ बार्सिलोना के 19 मैचों से 40 अंक हो गए हैं और वह रियल मेड्रिड की बराबरी पर आ गई है, जिसने शनिवार को गेटाफे को 3-0 से हराया लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण बार्सिलोना पहले स्थान पर काबिज है।


87वें मिनट तक बार्सिलोना 2-1 से आगे चल रहा था लेकिन 88वें मिनट में चीन के स्ट्राइकर वू लेई ने गोल करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया। मथायस वारगास ने इस गोल में लेई की मदद की।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)