स्पेनिश लीग : रियल सोसियादाद मेड्रिड को 2-0 से हराया

  • Follow Newsd Hindi On  

मेड्रिड, 7 जनवरी (आईएएनएस)| रियल सोसियादाद ने रविवार रात यहां उलटफेर करते हुए स्पेनिश लीग के 18वें दौर के मैच में रियल मेड्रिड को 2-0 से शिकस्त दी। मेहमान टीम के लिए विलियन जोसे और रूबेन पेद्रो ने गोल किए।

इस करारी हार के बाद रियल 30 अंकों के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर मौजूद है जबकि सोसियादाद 22 अंकों के साथ 11वें पायदान पहुंच गया है।


मेड्रिड के लिए मैच की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे मिनट में ही मिडफील्डर कैसिमीरो ने मिकेल मेरिनो पर बॉक्स में फाउल कर दिया। जोसे ने पेनाल्टी को आसानी से गोल में बदलकर मेहमान टीम को बढ़त दिला दी।

पहले हाफ में मेड्रिड की टीम बराबरी का गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई।

मेड्रिड के लिए दूसरा हाफ और खराब रहा। 61वें मिनट में विंगर लुकस वाजक्वेज को को रेड कार्ड मिला जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।


इसके बाद, मेजबान टीम के खेल के स्तर में और गिरावट आई। 82वें मिनट में सोसियादाद ने बेहतरीन मूव बनाया और पेद्रो ने हेडर के जरिए गोल करके अपनी टीम के जीत सुनिश्चित कर दी।

मेड्रिड ने अपने पिछले मैच में विल्लारियल के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)