सरकार चाहती है कि कॉरपोरेट्स हर कारोबार को नियंत्रित करें : राहुल गांधी

  • Follow Newsd Hindi On  

पुडुचेरी, 17 फरवरी (आईएएनएस)। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार चाहती है कि मछुआरा समुदाय द्वारा नियंत्रित किए जाने के बजाय समुद्र के पूरे संचालन को एक या दो व्यवसायियों द्वारा नियंत्रित किया जाए।

यहां मुथेलपेट में किसानों के साथ बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मौजूदा सरकार छोटे और मध्यम व्यापारियों पर हमला कर रही है क्योंकि वह चाहती है कि केवल एक या दो कॉर्पोरेट संस्थाएं ही इस देश में हर व्यवसाय को नियंत्रित करें।


उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के विचार वर्तमान सत्तारूढ़ शासन से पूरी तरह से अलग हैं क्योंकि कांग्रेस ने हमेशा छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों (एसएमई) क्षेत्र को मजबूत करने में विश्वास किया है।

उन्होंने कहा कि चाहे नोटबंदी हो, जीएसटी या कोरोना महामारी – एसएमई क्षेत्र को कमजोर करने और एक या दो बड़ी संस्थाओं को बढ़ावा देने के लिए उनका इस्तेमाल किया गया है।

–आईएएनएस


एसआरएस/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)