सरकार के गठन पर अंतिम फैसला उद्धव करेंगे : आदित्य ठाकरे

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर खींचतान के बीच शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने गुरुवार शाम को कहा कि सरकार गठन में देरी अच्छी नहीं है।

  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से वार्ता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की भाजपा से कोई बातचीत नहीं हुई है। हालांकि, उन्होंने कहा कि उनके पिता व सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सरकार के गठन पर अंतिम फैसला लेंगे।


आदित्य ठाकरे, राज्यपाल बी. एस. कोश्यारी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्होंने ‘किसानों के मुद्दों पर चर्चा की।’

इससे पहले दिन में आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे का नाम विधायक दल के नेता पद के लिए और मुख्य सचेतक पद के लिए सुनील प्रभु के नाम का प्रस्ताव रखा।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)