सरकार कन्हैया कुमार के आरोप पत्र का अध्ययन कर रही : केजरीवाल

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 7 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि सरकार पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार के आरोप पत्र पर काम कर रही है।

 अदालत द्वारा दिल्ली सरकार को राजद्रोह के एक मामले में पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार व नौ अन्य पर मुकदमा चलाने के लिए फाइल को अटकाने व मंजूरी देने को लेकर फटकार लगाए जाने के एक दिन बाद केजरीवाल ने यह टिप्पणी की है।


केजरीवाल ने यहां मीडिया से कहा, “सरकार आरोप पत्र का अध्ययन कर रही है। पुलिस ने इसे दायर करने में तीन साल का समय लिया और यह आरोप पत्र काफी विस्तृत है।”

उन्होंने यह भी कहा कि आरोप पत्र को ठीक चुनावों से पहले दायर किया गया, जिससे इस पर सवाल उठ रहे हैं।

उन्होंने कहा, “उन्होंने इसे बिना अनुमति के व चुनावों से पहले दायर किया, इससे कुछ सवाल खड़े होते हैं। ऐसे में कानून के अनुसार आरोप पत्र का अध्ययन करना महत्वपूर्ण है और सरकार इसी के अनुसार कोई फैसला लेगी।”


राजधानी की एक अदालत ने बुधवार को दिल्ली सरकार से जवाहरलाल नेहरू (जेएनयू) के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार व नौ अन्य के खिलाफ राजद्रोह के मामले को आगे बढ़ाने के लिए मंजूरी की मांग वाली फाइल को नहीं अटकाने को कहा।

दिल्ली पुलिस ने 14 जनवरी को एक आरोप पत्र दायर किया, जिसमें जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार, उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य व सात कश्मीरी छात्र मामले में आरोपी हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)