सरकार ने अन्नदाताओं को अपने फंडदाताओं की कठपुतली बना दिया : तेजस्वी

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 22 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कृषि विधेयकों को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि सरकार ने अन्नदाताओं को अपने फंडदाताओं के हाथों की कठपुतली बना दिया है।

तेजस्वी ने यहां कहा कि जितनी हड़बड़ी में खेती बिल पास करवाया गया है, उससे जाहिर होता है कि इसमें कुछ गड़बड़ी है। उन्होंने कहा कि इस सरकार को किसान की शान और किसान की जान की रत्तीभर भी परवाह नहीं है।


पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस बिल को लेकर किसानों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि इस बिल का सदन में भी विरोध किया गया है और अब 25 सितंबर को सड़क पर भी विरोध किया जाएगा।

उन्होंने राजग के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा, “गैर-बिहारी अब विधानसभा चुनाव तक सोते-जागते, खाते-पीते, नहाते-धोते, उठते-बैठते हर बात में बिहार-बिहार चिल्लाएंगे।”

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जिन लोगों ने बिहार के मुख्यमंत्री के डीएनए पर सवाल उठाया था और गाली दी, वह अब ‘बिहारी प्राइड’ की बात कर रहे हैं।”


तेजस्वी ने कहा, “गैर-बिहारी चुनाव तक बिहार, बिहार करेंगे और चुनाव समाप्त होते ही सबकुछ भूल जाएंगे।”

–आईएएनएस

एमएनपी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)