सरकार ने विवादास्पद एफपीआई कर वापस लिए

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस)| केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को पिछले महीने बजट में घोषित विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) पर विवादास्पद कर सरचार्ज वापस लेने की घोषणा की। निर्मला ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “फाइनेंस एक्ट, 2019 के तहत दीर्घकालिक और अल्पकालिक पूंजी लाभ पर वसूला गया बढ़ा हुआ सरचार्ज वापस लिया जाता है।”

सरकार ने यह कदम तब उठाया है, जब भारतीय पूंजी बाजार से जुलाई महीने में भारी मात्रा में विदेशी फंड बाहर चला गया। बजट के बाद से सेंसेक्स में 3,000 अंकों की गिरावट हो गई। इसके पहले यह अपने जीवन के सर्वोच्च 40,000 अंकों पर पहुंच गया था।
 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)