सरकार शीर्ष 50 ऋण बकाएदारों के नाम बताए : राहुल गांधी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)| कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में सरकार से मांग की कि वह शीर्ष 50 ऋण बकाएदारों के नाम उजागर करे। प्रश्न क्रमांक 305 पर सूचीबद्ध था। राहुल गांधी ने सरकार से नाम देने और बकाएदारों से कर्ज वसूलने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी मांगी।

राहुल ने लोकसभा में कहा, “प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) कहते हैं कि जिन्होंने बैंकों से कर्ज लिया और देश छोड़कर भाग गए हैं, उन्हें वापस लाया जाएगा। मैंने बकाएदारों के नाम जानने चाहे, लेकिन जवाब नहीं मिला। मेरा सवाल है कि शीर्ष 50 ऋण बकाएदार कौन हैं?”


राहुल गांधी के सवाल का जवाब देने वित्त राज्य मंत्री उठे, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति जताई और वित्त मंत्री से जवाब की मांग की। इसके संदर्भ में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि मंत्री प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं।

राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सभी नाम साइट पर उपलब्ध हैं और अधिकतर ऋण संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सरकार के कार्यकाल के दौरान दिए गए।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)