सरकारी जमीन पर बनी मस्जिदें हटा देंगे : भाजपा सांसद

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)| भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा है कि अगर भाजपा दिल्ली में सत्ता में आती है तो वह न केवल एक घंटे के अंदर शाहीन बाग को सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों से खाली करा लेंगे, बल्कि अपने संसदीय क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बनाई गईं सभी मस्जिदों को एक महीने अंदर हटा देंगे। विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र में एक कमरे के अंदर कुछ लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के पश्चिम दिल्ली के सांसद ने कहा, “यह सिर्फ एक और चुनाव नहीं है। यह एक राष्ट्र की एकता को तय करने वाला चुनाव है।”

उन्होंने कहा, “अगर भाजपा 11 फरवरी को सत्ता में आती है, तो आपको एक घंटे के अंदर एक भी प्रदर्शनकारी नहीं मिलेगा और एक महीने के भीतर मैं अपने लोकसभा क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बनी एक भी मस्जिद को नहीं रहने दूंगा।”


इस टिप्पणी के एक दिन पहले ही हरि नगर के भाजपा उम्मीदवार तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी अरविंद केजरीवाल के एक ट्वीट का जवाब देते हुए इसी तरह का दावा किया था।

बग्गा ने कहा था, “जिन्ना के नाम पर नारे लगाने वालों से बात करें? उन लोगों से बात करें, जो हिंदुओं से आजादी के नारे लगा रहे हैं? उन लोगों से बात करें जो ‘मुक्त कश्मीर’ की बात कर रहे हैं?”

वर्मा की बयानबाजी के अलावा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी विवादों में हैं। उन्होंने ‘देशद्रोहियों को गोली मारो’ के नारे लगवाए, जिससे शाहीन बाग प्रदर्शन का विरोध भाजपा का चुनावी एजेंडा प्रतीत हो रहा है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)