SSC CGL Result 2017: सुप्रीम कोर्ट से अनुमति के बाद जारी हुआ रिजल्ट, ऐसे करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
SSC CHSL Result 2019-2020: एसएससी सीएचएसएल टियर-1 के नतीजे आज होंगे जारी, ऐसे करें चेक

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने सीजीएल (CGL)की 2017 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिए हैं। इन परिणामों की घोषणा सर्वोच्च न्यायालय से अनुमति मिलने के एक दिन बाद कर दी गयी। कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल, CGL टियर-III की परीक्षा में उपस्थित हुए कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट SSC की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

बता दें कि रिजल्ट पर सर्वोच्च न्यायालय (SC) द्वारा रोक लगा दी गयी थी। लेकिन गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय ने SSC को बड़ी राहत देते हुए,  केंद्र सरकार में भर्ती के लिए 2017 के संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा परिणाम घोषित करने की इजाजत दे दी। न्यामूर्ति एस. ए. बोबडे और न्यायमूर्ति एस. ए. नजीर की पीठ ने एसएससी सीजीएल 2017 परीक्षा परिणाम पर लगी रोक हटा दी।


दरअसल, SSC CGL 2017 परीक्षा के प्रश्न पत्र के कथित रूप से लीक होने के बाद, शीर्ष न्यायालय ने परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी थी। जिसे गुरूवार को हटा दिया गया।

SSC ने आधिकारिक नोटिस जारी करते हुए टियर-I, टियर-II और टियर-III के कटऑफ मार्क्स का उल्लेख किया। हर पद के लिए अलग से कटऑफ मार्क्स हैं। टियर-III की लिखित परीक्षा में कुल 35,990 कैंडिडेटस पास हुए हैं। टियर-III लिखित परीक्षा का आयोजन देश भर के विभिन्न केंद्रों पर 8 जुलाई, 2018 को हुआ था।

कैसे करें रिजल्ट चेक?

  • SSC की ऑफिशयल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  • नए पेज में सभी चार पोस्टों का रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट (PDF) में होगा। आपने जिस पोस्ट के लिए एग्जाम दिया था, उसके सामने वाली पीडीएफ फाइल को खोलें।
  • पास हुए कैंडिडेट्स की लिस्ट खुल जाएगी। आप इसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं।

बता दें कि टियर-III में पास होने वाले सभी कैंडिडेट्स को जल्द ही SSC द्वारा दस्तावेजों के साथ के लिए बुलाया जाएगा। एक से ज्यादा लिस्ट के लिए पास हुए कैंडिडेट्स को सिर्फ एक बार ही स्किल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के लिए आना होगा। लिस्ट III में क्वॉलिफाई होने वाले कैंडिडेट्स को सीपीटी (CPT) के लिए बुलाया जाएगा और लिस्ट IV में पास हुए कैंडिडेट्स को को डीईएसटी (DEST)और डीवी (DV) के लिए जाना होगा।


SSC की ऑफिशयल वेबसाइट पर जल्द ही सभी कैंडिडेट्स का मार्क्स अपलोड कर दिए जायेंगे। अन्य संबंधित सूचना के लिए कैंडिडेट्स SSC की ऑफिशल वेबसाइट देख सकते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)