SSC JE Exam Answer Key 2020: एसएससी ने जारी की जेई और सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा की आंसर की, ऐसे करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
SSC CHSL Result 2019-2020: एसएससी सीएचएसएल टियर-1 के नतीजे हुए जारी, ऐसे करें चेक

SSC JE Exam Answer Key 2020: बीते 27 दिसंबर, 2020 को स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने जूनियर इंजीनियरिंग और सेलेक्शन पोस्ट के लिए आसंर की जारी कर दी है। इस  परीक्षा को दे चुके  उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं।

बता दें कि 27-31 अक्टूबर, 2020 के बीच जूनियर इंजीनियर की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा अलग-अलग केंद्रों में आयोजित कराई गई थी। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वे एंड कॉन्ट्रैक्ट) परीक्षा – 2019 के लिए आंसर की के साथ रिस्पॉन्स शीट्स भी अपलोड की हैं।


SSC JE Exam Answer Key 2020: ऐसे करें चेक

-सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
-इसके बाद होम पेज पर दिए गए लिंक SSC Answer Key 2020 for Junior Engineer और Selection Posts link पर क्लिक करें।
-अब एक पीडीएफ नए टैब में खुल जाएगी।
-इसे भविष्य के लिए डाउनलोड या प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

27-31 दिसंबर, 2020 के बीच उम्मीदवार आंसर की पर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवार को अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रत्येक प्रश्न के लिए 100 रुपए का भुगतान करना होगा। पेमेंट रिसीव होने के बाद बोर्ड की ओर से आपत्तियों पर दोबारा विचार किया जाएगा। इसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)