SSC MTS Answer Key 2019: आंसर की हुई जारी, ssc.nic.in से करें डाउनलोड

  • Follow Newsd Hindi On  
SSC MTS Answer Key 2019: आंसर की हुई जारी, ssc.nic.in से करें डाउनलोड

SSC MTS Answer Key 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ परीक्षा 2018 (MTS Exam 2018) की आंसर की (SSC MTS 2018 Answer Key) जारी कर दी है। आंसर की आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर अपलोड की गई है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है वे वेबसाइट पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएससी ने मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेकनिकल) स्टाफ एग्जामिनेशन -2018 (पेपर- I) का आयोजन 2 अगस्त से 22 अगस्त 2019 तक कंप्यूटर आधारित मोड (सीबीटी) में आयोजित कराई थी। यह परीक्षा देशभर में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई थी। उम्मीदवार को आंसर की डाउनलोड करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।


एसएससी ने एमटीएस आंसर की 2019 पर आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया है। यदि किसी उम्मीदवार को एसएससी एमटीए आंसर की 2019 के किसी उत्तर पर कोई शिकायत है तो वे उम्मीदवार 6 सितंबर से 11 सितंबर 2019 शाम 6.00 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं। एसएससी एमटीए आंसर की 2019 उम्मीदवार को 100 रुपए प्रति आपत्ति के हिसाब से भुगतान करना होगा। एसएससी ने एसएससी एमटीएस आंसर की के साथ-साथ रिस्पॉन्स शीट भी जारी की है।

SSC MTS Answer Key 2019: ऐसे करें डाउनलोड

  • आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • ssc mts answer key 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना एप्लीकेशन नंबर व जन्मतिथि डालें। सब्मिट करने पर आपके सामने रिस्पान्स शीट और आंसर-की आ जाएगी।
  • इसे आप डाउनलोड कर सकेंगे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)