स्टालिन चेन्नई जल संकट के खिलाफ द्रमुक के प्रदर्शन की अगुवाई करेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 22 जून (आईएएनएस)| तमिलनाडु की राजधानी में जल संकट के समाधान की मांग कर रही द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के सोमवार को राज्य सरकार के खिलाफ होने जा रहे प्रदर्शन की अगुवाई पार्टी अध्यक्ष एम.के. स्टालिन करेंगे। द्रमुक ने यह घोषणा यहां शनिवार को एक बयान में की। बयान में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की गई है।

द्रमुक ने सरकार पर लोगों की समस्या हल करने के लिए जरूरी कदम उठाने का दबाव बनाने के मकसद से शनिवार को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया।


इस बीच, द्रमुक के कोषाध्यक्ष व वरिष्ठ नेता दुरईमुरुगन ने पानी ट्रेन के मार्फत चेन्नई से जोलारपेट्टी भेजे जाने के खिलाफ प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी।

नगरपालिका प्रशासन मंत्री एस.पी. वेलुमणि ने द्रमुक को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जोलारपेट्टी से पानी भेजे जाने से वेल्लोर जिले को की जा रही पानी की आपूर्ति में कमी नहीं आएगी।

मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि एक करोड़ लीटर प्रतिदिन पानी वेल्लोर जिले में स्थित जोलारपेट्टी से ट्रेन के जरिए चेन्नई भेजा जाएगा, जिस पर 65 करोड़ रुपये की लागत आएगी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)