स्टार्क ने बाकी दो टी-20 मैचों से नाम वापस लिया

  • Follow Newsd Hindi On  

सिडनी, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भारत के साथ खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में से अपना नाम वापस ले लिया है।

स्टार्क ने पारिवारिक कारणों से यह फैसला लिया।


क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, कैनबरा से सिडनी पहुंचे स्टार्क ने परिवारिक समस्या का पता चलने पर टीम बबल छोड़ दिया।

टीम के मुख्य कोच जस्टि लैंगर ने एक बयान में कहा, विश्व में परिवार से ज्यादा अहम कुछ नहीं है। इस मामले में स्टार्क कोई अपवाद नहीं हैं।

कोच ने कहा, हम स्टार्क को उतना समय देंगे जितना वो चाहेंगे। जब भी उन्हें लगता है कि उनके लिए और उनके परिवार के लिए समय सही है तब हम टीम में उनका खुले दिल से स्वागत करेंगे।


स्टार्क का टीम से बाहर जाना बीते कुछ सप्ताहों में आस्ट्रेलियाई टीम में हुए बड़े बदलावों में से एक है।

स्टार्क से पहले डेविड वार्नर, एश्टन एगर भी चोटों के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं।

–आईएएनएस

एकेयू-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)