Bihar STET 2019: बिहार बोर्ड ने रद्द की एसटीईटी 2019 परीक्षा, जांच समिति ने माना- लीक हुआ था पेपर

  • Follow Newsd Hindi On  
JEE Main 2021 के अलावा ये हैं 7 अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के अस्थायी शेड्यूल, इस दिन हो सकती है परीक्षा

Bihar STET 2019 cancelled : बिहार बोर्ड (Bihar Board) द्वारा बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (एसटीईटी 2019) को रद्द कर दिया गया है। बोर्ड ने यह निर्णय एसटीईटी परीक्षा (STET 2019) के बाद गठित जांच कमिटी के रिपोर्ट के बाद किया है। कमिटी ने बोर्ड से परीक्षा को निरस्त करने की अनुशंसा की है। इसी के आलोक में बोर्ड ने एसटीईटी 2019 को रद्द कर दिया है। वहीं परीक्षा रद्द करने के साथ ही बोर्ड ने शिक्षा विभाग को पुन: परीक्षा आयोजित करने के लिए अनुशंसा शिक्षा विभाग को भेजी हैं।

बिहार में 33,916 शिक्षकों की होगी नियुक्ति

बता दें कि ये परीक्षा 28 जनवरी को राज्य के 317 केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। इसमें शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले कुल 2,47,241 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा संपन्न होने के बाद प्रश्न पत्र लीक होने का मामला उठा। जिसके बाद बिहार बोर्ड ने जांच कमिटी गठित की थी। चार सदस्यीय कमिटी की अध्यक्षता बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के मुख्य निगरानी अधिकारी नीलकमल ने की। इनके अलावा प्रशासनिक पदाधिकारी संजय प्रियदर्शी, संयुक्त सचिव निकुंज प्रकाश नारायण और निगरानी पदाधिकारी राजीव कुमार कमिटी के सदस्य थे।


मोबाइल से लीक हुआ प्रश्न पत्र

जांच कमिटी के रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया है कि एसटीईटी परीक्षा के दौरान कई केंद्रों पर प्रश्न पत्र को लेकर सवाल उठे है। इसके आलोक में बोर्ड ने माना है कि परीक्षा दौरान मोबाइल के माध्यम से प्रश्न पत्र जहां तहां भेजा गया। सामाजिक विज्ञान के विषय के प्रश्न पत्र में अलग-अगल ग्रुप में नहीं दिया गया। सभी प्रश्न को एक ही ग्रुप में डाल दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर तोड़ फोड़, हंगामा, प्रश्न पत्र फाड़ना तथा मारपीट जैसी घटनाएं हुई। इस दौरान प्रश्न पत्र को लीक करने की कोशिश भी की गयी। इन सभी को देखते हुए राज्य भर की परीक्षा रद्द की जाती हैं।

प्रश्नपत्र सेटर के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा

साथ ही बोर्ड ने बताया कि आज भेजे गए प्रेस रिलीज की कंडिका 6 (iv) में उल्लेखित सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पत्र सेटर (Question Setter) के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शिक्षा विभाग को अनुशंसा भेजी गई है। बिहार बोर्ड ने परीक्षा रद्द करने को लेकर 16 मई को नोटिस जारी किया।


बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के कॉपियों की जांच लगभग पूरी, जल्द जारी होंगे मैट्रिक के रिजल्ट


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)