स्टीमाक ने 6 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय कैम्प से वापस भेजा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)| भारतीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक ने थाईलैंड में होने वाले किंग्स कप टूर्नामेंट से पहले यहां जारी अभ्यास शिविर से छह खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है।

कैम्प से बाहर किए गए खिलाड़ियों में नारायाण दास, सलाम रंजन सिंह, धनपाल गणेश, रोलिन बोर्जेस और कोमल थटाल शामिल हैं। सेंट्रल डिफेंडर अनवर अली जूनियर को भी चोटिल होने के कारण बाहर किया गया।


बुरीराम जाने से पहले भारतीय कोच 23 खिलाड़ियों की घोषणा की। स्टीमाक ने कहा कि काचे के लिए हमेशा खिलाड़ियों को बाहर करने का निर्णय लेना मुश्किल होता है।

स्टीमाक ने कहा, “हम खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता से अभी तक खुश हैं और मुझे हर दिन उनके साथ काम करने में बहुत आनंद आया है। उनमें बहुत उत्साह एवं जुनून है और वह हर दिन खुद को बेहतर कर रहे हैं। खिलाड़ी 10 दिनों तक कड़ी मेहनत करते हैं और उसके बाद उन्हें शिविर से बाहर करना मेरे काम का सबसे कठिन हिस्सा है।”

उन्होंने कहा, “कल (29 मई) हमने अपने प्रशिक्षण सत्र के हिस्से के रूप में एक मैच खेला जिसके बाद छह खिलाड़ियों को बाहर करने का निर्णय लिया गया। उन सभी को अपना व्यक्तिगत कार्यक्रम सौंप दिया गया है जिसका पालन किया जाएगा और उनकी निगरानी भी की जाएगी। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे कड़ी मेहनत करेंगे।”


भारतीय टीम किंग्स कप में भाग लेने के लिए दो जून को भारत से रवाना होगी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)