सुरक्षित मिला लापता ऑस्ट्रेलियाई छात्र

  • Follow Newsd Hindi On  

सिडनी, 4 जुलाई (आईएएनएस)| पिछले एक सप्ताह से उत्तर कोरिया में लापता हुए विद्यार्थी एलैगन सिगली सुरक्षित व सही हालात में मिल गया है। यह जानकारी गुरुवार को आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने दी।

एफे न्यूज के अनुसार, प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने संसद में कहा, “आज सुबह हमें बताया गया कि डीपीआरके (उत्तर कोरिया) ने बंदी बनाए गए युवक सिगली को रिहा कर दिया है और अब वह सुरक्षित रूप से देश छोड़ चुका है।”


एनके न्यूज के अनुसार, सिगले अब चीन में है। बुधवार को अटकलें लगाई जा रही थी कि इस 29 वर्षीय आस्ट्रेलियाई युवक के संबंध में स्वीडन के विशेष दूत और प्योंगयांग उत्तर कोरिया के उच्च अधिकारियों की बैठक हो सकती है।

मॉरिसन ने कहा कि अन्य सरकारों के साथ घनिष्ठ साझेदारी में जटिल और संवेदनशील मामलों को हल करने में अधिकारियों का पर्दे के पीछे का काम काफी महत्वपूर्ण रहा।

आस्ट्रेलिया और उत्तर कोरिया के बीच राजनयिक संबंध हैं मगर दोनों के दोनों देशों में दूतावास नहीं हैं। पिछले सप्ताह लापता हुए सिगली एक ट्रैवल कंपनी चलाते हैं और प्योंगयांग स्थित विश्वविद्यालय में साहित्य की पढ़ाई कर रहे हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)